शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने को लेकर विकास मित्र को दिया गया प्रशिक्षण
महादलित विकास मिशन पटना के द्वारा महादलित उत्थान को लेकर विकास मित्रों का प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिला क्षेत्र के 6 प्रखंडों का विकास मित्रों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें बलिया साहेबपुर कमाल, डंडारी, वीरपुर, मटिहानी, शामहो प्रखंड के नाम शामिल हैं। वहीं प्रशिक्षण में 65 विकास मित्रों ने भाग लिया। वहीं प्रशिक्षण में महादलित विकास मिशन पटना से आए गुंजन कुमार ने कहा कि विकास मित्रों का प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत महादलित परिवार तक पहुंचाया जा सके। जिसको लेकर विकास मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विकास मित्र प्रखंड एवं पंचायत के बीच कड़ी का काम करते हैं, वहीं पंचायत में आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को लाभ दिलाने का भी काम करते हैं। इसको लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि महादलित परिवार को शत प्रतिशत सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजना पेंशन, आवास, नल जल आदि योजनाओं का लाभ दिल सकेंगे। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार मटिहानी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश कुमार विकास मित्र सह प्रखंड कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार दास, संजय कुमार, विजय कुमार, रविंद्र सदा, राजीव कुमार, सुमन कुमार, मंजू कुमारी मौजूद रहे।
Content Sources https://educratsweb.com/5234-content.htm