मानव श्रृंखला के जरिये जागरूकता अभियान चलाने का आईडिया तो बढ़िया है लेकिन इस लड़की ने इसका सही में उपयोग किया है. 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में खरी इस बच्ची ने अपने हाथों में शिक्षकों की वास्तविक स्थिति को दर्शाया है. सरकार के शिक्षकों को पिछले छ महीने से वेतन नहीं मिला है बताइए वह किस तरह अपनी जीवन यापन चला रहे होंगे.
सरकार को सामाजिक कार्य में भागेदारी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए लेकिन यह नहीं कि अब सिर्फ समाज सुधार में ही लग जाये और बाकी कार्यो को राम भरोसे छोड़ दे. सरकारी शिक्षकों की हालत देखर तो यही लगता है. 14 से 20 हजार के वेतन पर काम कर रहे शिक्षकों का वेतन कब मिलेगा पता नहीं होता. दुसरे से मांग-चांग कर और ट्यूशन पढ़ा कर कैसे भी अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे है.
इस बच्ची ने सरकार को यह दिखाने की कोशिश जो की हैं भले ही किसी बड़े द्वारा उसके हाथ में यह तख्ती पकड़ाया गया हो लेकिन क्या सरकार को इसे देखकर शर्म आएगी? हर वर्ष भाषणों में यही कहा जाता है कि इस वितीय वर्ष से समय पर वेतन मिलने लगेगा लेकिन अभी भी बिहार के शिक्षकों को इसका इंतजार है.
इस लड़की की आवाज को शेयर कर पुरे बिहार में पहुंचाए ताकी सरकार की आंख खुल सके..
Content Photo & Source @ http://www.dailybiharnews.in/2018/01/a-small-girl-raised-voice-of-bihari-teachers-by-holding-paper-in-hand/