पटना.सिपाही भर्ती का तरीका बिल्कुल बदल गया है। अब 100 अंकों की लिखित परीक्षा सिर्फ पास करनी है। बहाली, शारीरिक परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर होगी। इसके विभिन्न पहलू यानी दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद के अंक तय कर दिए गए हैं। इन्हीं अंकों के बूते मेरिट लिस्ट बनेगी। नई व्यवस्था में सभी वर्ग को बहाली के लिए उम्र में छूट दी गई है। यह 2-2 वर्ष की है। लिखित परीक्षा में गोलमाल न हो, इसलिए लिखित परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की कार्बन कॉपी चयन पर्षद के पास रहेगी।
सरकार ने साफ कर दिया है कि लिखित परीक्षा, मेधा सूची का आधार नहीं होगी। यह केवल फिजिकल के लिए क्वालिफाइंग होगी। इन सबके लिए पुलिस मैन्युअल 1978 की कई धाराओं में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इस संशोधन की बाकायदा अधिसूचना जारी की।
लिखित परीक्षा का स्वरूप पहले जैसा
परीक्षा 100 अंकों की होगी। इंटर स्तर के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न। जवाब को 2 घंटे। हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
उम्र सीमा में सबको छूट
- सामान्य-18 से 25 वर्ष
- बीसी/एमबीसी-18 से 27
- बीसी/एमबीसी की महिला-18 से 28 वर्ष
- एससी- एसटी पुरुष/महिला-18 से 30 वर्ष
सरकार ने साफ कर दिया है कि लिखित परीक्षा, मेधा सूची का आधार नहीं होगी। यह केवल फिजिकल के लिए क्वालिफाइंग होगी। इन सबके लिए पुलिस मैन्युअल 1978 की कई धाराओं में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इस संशोधन की बाकायदा अधिसूचना जारी की।
लिखित परीक्षा का स्वरूप पहले जैसा
परीक्षा 100 अंकों की होगी। इंटर स्तर के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न। जवाब को 2 घंटे। हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
उम्र सीमा में सबको छूट
- सामान्य-18 से 25 वर्ष
- बीसी/एमबीसी-18 से 27
- बीसी/एमबीसी की महिला-18 से 28 वर्ष
- एससी- एसटी पुरुष/महिला-18 से 30 वर्ष