बिहार में दरोगा ने पेश की मिसाल, शराब बेच रहे बेटे को जेल भिजवाया
बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए स्थानीय दरोगा ने शराब बेच रहे अपने बेटे को भी जेल भेज दिया. दरअसल, दरभंगा यूनिवर्सिटी थाना के कटहलबारी मोहल्ले में इंद्रजीत नामक युवक 25 बोतल विदेशी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा था. इस गिरफ्तारी में उसके दरोगा पिता ने अहम भूमिका निभाई. दरोगा को किसी ने बताया कि उसका बेटा अवैध तरीके से शराब बेच रहा है. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इंद्रजीत का कहना है कि वह छात्र है और उसने पहली बार शराब के धंधे में हाथ डाला था. ऐसे में उसे माफी मिलनी चाहिए.
http://hindi.news18.com/videos/bihar-liquor-ban-sub-inspector-sent-son-jail-who-selling-wine-in-darbhanga-957235.html
बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए स्थानीय दरोगा ने शराब बेच रहे अपने बेटे को भी जेल भेज दिया. दरअसल, दरभंगा यूनिवर्सिटी थाना के कटहलबारी मोहल्ले में इंद्रजीत नामक युवक 25 बोतल विदेशी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा था. इस गिरफ्तारी में उसके दरोगा पिता ने अहम भूमिका निभाई. दरोगा को किसी ने बताया कि उसका बेटा अवैध तरीके से शराब बेच रहा है. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इंद्रजीत का कहना है कि वह छात्र है और उसने पहली बार शराब के धंधे में हाथ डाला था. ऐसे में उसे माफी मिलनी चाहिए.
http://hindi.news18.com/videos/bihar-liquor-ban-sub-inspector-sent-son-jail-who-selling-wine-in-darbhanga-957235.html