#सिविल सेवा के #सामान्य अध्ययन PT के हाल के प्रश्नों के रुझान ..पर एक #परिचर्चा

webmaster
0
#सिविल सेवा के #सामान्य अध्ययन pt के हाल के प्रश्नों के रुझान ..पर एक #परिचर्चा .. अभी ias pt हो या bpsc pt दोनों के ही exam के GS PT के प्रश्नों के पूछने के पैटर्न में बदलाव आया हैं ..
#ECONOMICS से अधिक सवाल आ रहें हैं वो भी ऊपर ऊपर फैक्ट ही नही बल्कि आपकी आर्थिक और उससे जुड़े टर्म की आंतरिक समझ की परीक्षण होती है ... जैसे मुद्रास्फीति और मन्दी में राजकोषीय नीति और मौद्रिक नीति कैसे काम करती है अर्थव्यवस्था में और किस condition में क्या मूव होता है ऐसे समझना होता है .... बाँकी लगातार economics से सवाल पूछने का दायरा बढ़ता जा रहा है ....इसलिए सबसे ज्यादा इस भाग पर ध्यान देने की जरूरत है .... येही कारण है की इस सेक्शन पर MIMANSA IAS अपने क्लास में ज्यादा फ़ोकस करता है ...क्योंकि SSC और BANK में भी economics section का अहम् रोल है .........
#ENVIRONMENT & ECOLOGY ...ये दूसरा अहम् subject है ...हाल में ias pt में सबसे ज्यादा सवाल इस section से पूछे जा रहें हैं .... हालाँकि bpsc pt इस section से एक दो सवाल ही पूछती रही है पर 60 - 62 वीं pt में इस section से सवाल पूछे जाने की सम्भावना हैं .. आप परीक्षार्थी जरूर इस पर ध्यान दें .....
इसलिए ख़ासकर ias pt के प्रवृति को ध्यान में रखते हुए इस भाग पर mimansa ias ग्रुप भी ज्यादा घण्टे देता हैं ....क्योंकि environment or ecology कोbiology और geography के कुछ चैप्टर से प्रश्न जोड़कर पूछे जाते हैं .....
#GEOGRAPHY : ये section तो सदाबाहर है ..ये विषय महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे सवाल हमेशा फैक्ट्स और कॉन्सेप्ट दोनों से पूछे जाते हैं ..... जरूरत है की physical geography की समझ बेहतर हो ..... जिसे map और graphics से समझने की जरूरत है ... discussion or understanding की बेहद जरूरत है .. वैसे तो ये बात अन्य section पर भीलागू होती है .....
#Poltiy : इस subject में बारीकी से छोटे छोटे points पर ध्यान देने की जरूरत है ias pt में ये बारीकी पर ध्यान आपके काम को आसान कर देगी ....
#SCIENCE : IAS PT में इस भाग से biology के कुछ चैप्टर से ज्यादा सवाल आते है और science & tech से हाल के development से सवाल पूछे जाते हैं ......हालाँकि bpsc pt में phy और che से भी प्रश्न आते है ..जिसके लिए NCERT की पुस्तक अहम् है ....
#HISTORY : इस section से सवाल अब पहले के तरह अधिक नही पूछे जाते है ...पर जो भी पूछे जाते है उसमें कॉन्सेप्ट की समझ की जरूरत है ......हालाँकि फैक्ट्स से भी सवाल पूछे जाते हैं ..... इतिहास को एक धारा के रूप में समझने का प्रयास करें....
Bpsc pt में तो कुछ अधिक सवाल आते है पर UPSC PT में पैटर्न चेंज हो रहा है ......संस्कृति और आर्थिक, समाजिक, राजनितिक विकास क्रम को दिमाग मे बैठाने की जरूरत है ..... discussion का अहम् रोल है इसमें .....इसलिये mimansa ias इतिहास pt में पूरा फ़ोकस discussion पर देता है ..... पटना में एक प्रवृति है इतिहास को pt में ही 6 महीने पढ़ाना ....जो सही रणनीति नही है कुछ भाग को समझने की जरूरत है और overall एक view बनाने की जरूरत है .....
#Current : ये section अहम है Institute पर निर्भर न होकर छात्र खुद एक करंट मैगजीन का हर महीने अध्ययन करे ज्यादा बेहतर है ...ias pt में करंट बेसिक से जोड़कर पूछे जाते है .....mimansa ias weekly current class or test आयोजित करता है .....
pt हो या mains दोनों section में GS में कॉपी भरने से ज्यादा ज़रूरी है आप फोर्मेंट और ग्राफ़िक्स और डिस्कशन करते हुए पढ़े ये ही mimansa ias अधिक ध्यान देता है ........सिलेबस के अनुरूप पटना में पढ़ाई देने की एक कोशिश हमारी टीम की जारी है......
सभी छात्रों को शुभकामना के साथ ......
rakesh r singh
Director Mimansa ias
Contact : 7301414131 किसी भी सवाल के लिए आप जुड़ सकते है ......


✍ Share Your Knowledge with Our Community!


get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)