रांची रातू रोड में बने एक भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार की सुबह आग लगने से सड़क पर भगदड़ मच गई। फौरन फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजहों के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। बताते चलें कि इस पंडाल को तैयार करने में लाखों रुपए खर्च हुए थे और ये सड़क से बिल्कुल सटे किनारे पर बना था। कैसे हुई घटना...
-शुक्रवार को इस दुर्गा पूजा पंडाल का पट खुलने वाला था लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गई।
-इस पंडाल को रातू रोड स्थित आर आर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बनवाया गया था।
-पूजा समिति के लोग तैयारियों में जुटे हुए थे कि इसी बीच यह हादसा हो गया। आग धीरे-धीरे पूरे पंडाल में फैल गई।
-यह दृश्य देख मौके पर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। आननफानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
-मौके पर 5 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
-हादसे के वक्त पूजा पंडाल में कुछ ही लोग मौजूद थे, जो तुरंत ही बाहर भाग गए। वरना एक बड़ी घटना हो सकती थी।
कैसा था पंडाल
- 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में आए भूकंप की पूरी कहानी यहां बयां की गई थी। बड़े स्तर पर क्या-क्या नुकसान हुए हैं। यह सब दोबारा यहां दिखाया गया था।
News Sources @ http://www.bhaskar.com/news/c-m-181-2078317-ra0100-NOR.html?seq=4
✍ Share Your Knowledge with Our Community!
get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED