रिलायंस जिओ 4G सिम लेने के लिए अब यूजर्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी जल्दी ही यूजर्स को सिम देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने वाली है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इस पर किसी तरह का बयान नहीं आया है। लेकिन सोर्स की मानें तो यूजर्स को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। आपके घर पहुंचेगी सिम...
दरअसल, टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जिओ जल्द ही ऐसा ऑनलाइन पोर्टल शुरू करेगी, जहां से यूजर्स को आसानी से सिम मिल जाए। यानी ऐसे यूजर्स जिन्हें मार्केट से सिम नहीं मिल रही है वो यहां से आसानी से सिम ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही यूजर पोर्टल पर सिम बुक कराएगा, 5-7 दिन के अंदर सिम उसे दिए गए एडरैस पर भेज दी जाएगी।
31 दिसंबर तक है फ्री हैं सभी सर्विस :
रिलायंस जिओ 4G सिम की पॉपुलैरिटी इसलिए भी है क्योंकि कंपनी 31 दिसंबर तक सभी तरह की सुविधाएं फ्री दे रही है। यानी यूजर अनलिमिटेड वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, SMS, MMS, इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है। इसके बाद यूजर को सिर्फ डाटा के लिए पेमेंट करना होगा। सिम पर वॉइस कॉल लाइफटाइम फ्री रहेगा।
News Source @ http://www.bhaskar.com/news-ep/LIF-STY-reliance-jio-sim-delivered-to-home-news-hindi-5426256-NOR.html