1,999 रुपये में लॉन्च हुआ रिलायंस JioFi 4G, लें हाई स्पीड इंटरनेट का मजा!

webmaster
0
1,999 रुपये में लॉन्च हुआ रिलायंस JioFi 4G, लें हाई स्पीड इंटरनेट का मजा!
नई दिल्लीः जियो की सिम खरीदना कस्टमर्स के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है. इसकी अहम वजह है उम्मीद से ज्यादा इसकी मांग. इस बीच रिलायंस ने अपना नया डिवाइस जियोफाई 4G हॉटस्पॉट लॉन्च कर दिया है. ये भारत के रियालंस स्टोर्स में 1,999 रुपये कीमत के साथ उपलब्ध हैं.
इस डिवाइस में Oled डिस्प्ले और 2600mAh की बैटरी दी गई है. इससे पहले वाले जियोफाई 4G में 2300mAh की बैटरी दी गई थी.
कैसे करता है जियोफाई 4G हॉटस्पॉट काम
 जियोफाई 4G उनके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा जो अपने घर पर कई सारे डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इस हॉटस्पॉट के जरिए कुल 10 डिवाइस कनेक्ट करके इंटरनेट चलाया जा सकता है. इसे कैसे इस्तेमाल करें यो हम आपको आज बता रहे हैं
  • सबसे पहले जियोफाई 4G डिवाइस खरीदीए. इसके साथ आपको एक जियो सिम दी जाएगी. सिम को इस डिवाइस के सिम ट्रे में लगाए.
  • इसके साथ ही डिवाइस पर लिखा SSID और पासवर्ड को नोट कर लें.
  • इसके बाद डिवाइस के बैक साइड में बैटरी लगा के कवर बंद करें.
  • डिवाइस को चार्ज में लगाएं. चार्ज हो जाने के बाद इसका पावर बटन ऑन करें.
  • ऑन होते ही डिवाइस पर लगी लाइट जलेगी इससे बाद इसे अपने लैपटॉप, मोबाइल से कनेक्ट करें और इंटरनेट का इस्तेमाल करें.

✍ Share Your Knowledge with Our Community!


get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)