देश में सरकारी नौकरी पाने के लिए जेनेरल कॉम्पीटिष्ण की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है. जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न मंत्रालयों में करीब 2.18 लाख पदों पर कर्मियों की नियुक्तियां कि जाएगी. इस बात की जानकारी सार्वजनिक शिकायत एवं पेंसन राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इन पदों पर नियुक्तियां केंद्र सरकार 2016-17 के बजट के अनुसार करेगी. जीतेन्द्र सिंह का यह भी कहना है कि इन खाली पदों पर भर्ती के बाद सरकार की शासन प्रणाली और भी मजबूत होगी. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय में 10894, परमाणु उर्जा विभाग में 6353, विदेश मंत्रालय में 2072, खनन मंत्रालय में 4399, कार्मिक मंत्रालय में 1796, विमानन मंत्रालय में 1080, और गृह मंत्रालय में कुल 5635 पदों पर भर्ती कि जाएगी.
केंद्र सरकार निकालेगी दो लाख से अधिक पदों पर भर्ती
Sunday, May 01, 2016
0
Tags