SSC paper leaked on whatsapp in Patna

webmaster
0
रविवार  को पूरे देश में एसएससी जीडी की हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट हो गया था.  इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी में प्रश्नपत्र आउट  कर उत्तर बताने के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में पुलिस ने छापेमारी की.  मौके पर पुलिस ने गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य  सदस्यों को पीरबहोर, कोतवाली व कदमकुआं के परीक्षा केंद्रों से पकड़ा गया. 

 इन लोगों के पास से 20 मोबाइल फोन, दो दर्जन सिम, एक लैपटॉप, 50 मोबाइल किट  लगी हुई गंजी, स्पीकर, पेन ड्राइव, माइक्रोफोन, चार्जर, टूटे हुए मोबाइल,  ब्लू टूथ, प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी, कई छात्रों के ऑरिजनल सर्टिफिकेट,  आइबीपीएस, ग्रामीण बैंक पीओ का प्रश्नपत्र, कंट्रोलर ऑफ एक्जाम शेरशाह  कॉलेज, सासाराम की मुहर, छात्रों के फोटो बरामद किये गये हैं.
 
पकड़े  गये गिरोह के सदस्यों में अजीत कुमार सिंह (रूदलपुर, भोजपुर), राजीव सिंह  (उदवंतनगर, भोजपुर), अक्षय कुमार (चंद्रभान पट्टी, करहगर, रोहतास), शशि  कुमार (आरा), रवि कुमार (नोखा, रोहतास), सिंटू  कुमार (धनराज छपरा, कनपा,  पटना), विकास कुमार गुप्ता(बोलिया रोड, रोहतास), चंदन कुमार राय (बड़की  अकोठी, करहगर, रोहतास), राज कुमार (धनराज छपरा, कनपा, पटना), पप्पू कुमार  (आरा), अमित कुमार (आरा), रणविजय कुमार (शेखपुरा), कर्तव्य कुमार  (समस्तीपुर) व प्रेमचंद (सीवान) शामिल हैं.  रणविजय, कर्तव्य व प्रेमचंद  अलग-अलग परीक्षा केंद्र से पकड़े गये. रणविजय गांधी चौक के गौतम बुद्ध  स्कूल से, कर्तव्य व प्रेमचंद मिलर हाइस्कूल से पकड़ गये. हालांकि, गिरोह  का सरगना अमित कुमार (बिहारशरीफ) फरार हो गया. गिरोह में शामिल  सिंटू कुमार बिहटा में इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है, जबकि अमित कुमार  एनआइटी में मैकेनिकल ब्रांच का पार्ट थ्री का छात्र है. खास बात यह है कि  सिंटू व अमित एक्सपर्ट हैं और प्रश्नपत्र को हल करते थे और बाकी गिरोह के  सदस्य सभी को मोबाइल के माध्यम से छात्र के पास रहे मोबाइल फोन पर उत्तर  बता रहे थे. सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि गिरोह के सरगना को  पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि गिरोह में अभी और भी  सदस्यों के शामिल होने की आशंका है़  इस संबंध में पूछताछ जारी है.

News Sources @ http://www.prabhatkhabar.com/news/patna/story/547903.html

✍ Share Your Knowledge with Our Community!


get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)