वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कसटम्स (CBEC) में 18,000 नौकरियों को मंजूरी दे दी है. यह कदम मुख्य रूप से अप्रत्यक्ष कर की वसूली के लिए उठाया गया है.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक CBEC प्रमुख शांति सुंदरम ने कहा, ' सीबीईसी में निकली इन भर्तियों से न केवल टैक्स कलेक्शन में आसानी होगा बल्कि अलग- अलग पदों पर बैठे कर्मचारियों का प्रमोशन भी हो पाएगा. इससे उन सीनियर अधिकारियों का फायदा होगा जिनका लंबे समय से प्रमोशन रुका हुआ था.'.
उन्होनें यह भी बताया कि कुल 18,000 पदों में से 2,118 पदों पर भर्तियां 5 साल के लिए अस्थाई होंगी ताकि ग्रुप-बी कैडर के अधिकारियों को प्रमोशन देकर ग्रुप-ए (असिस्टेंट कमिशनर) के तहत लाया जा सके.
सुदंरम ने यह भी कहा कि 2014-15 में अप्रत्यक्ष कर की वसूली चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन वर्तमान वित्त वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
News Sources @ http://aajtak.intoday.in/story/fm-gives-nod-to-18000-cbec-jobs-1-774104.html