Last date for filing of Online Application has been extended to 30-Sep-2014
BC EBC Welfare Department, Bihar invites application for Fresh Application and Renewal for Post Matric Scholorship for 2014-15
BC EBC Welfare Department, Bihar invites application for Fresh Application and Renewal for Post Matric Scholorship for 2014-15 for resident of Bihar
Eligibilty :
- Resident of Bihar
- Income should be below 1.00 Lac
- Candidate should be BC/EBC as per cast defined by Govt of Bihar
See Guideline and Apply online visit http://bcebcwelfare.bih.nic.in
Apply online visit http://117.239.22.109:9001/Registration/registration_login
आवेदन करने की प्रक्रिया:- सिर्फ आनलाईन आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएगें। आनलाइन आवेदन वेबसाईट www.bcebcwelfare.bih.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को किसी भी प्रविष्टि बनाने या विकल्प को चुनने से पहले निर्देश को ध्यान से पढ़ना चाहिए, आनलाईन आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी चाहिए। आपको वेबसाइट पर जाने से पहले निम्न तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रक्रिया को पुर्ण करना होगा, निर्धारित समय अवधि के बाद, लिंक स्वतः समाप्त हो जाएगा। सर्वप्रथम आवेदक को पंजीकरण की प्रक्रिया करनी होगी। पंजीकरण फार्म में आवेदक को पूरा नाम (मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार), पिता/अभिभावक का नाम (मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार), जन्म तिथि (मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार), लिंग, धर्म, श्रेणी, उप जाति (जाति प्रमाण-पत्र के अनुसार), मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, आधार कार्ड संख्या (वैकल्पिक), स्थायी पता (आवासीय प्रमाण-पत्र के अनुसार) उपरोक्त विवरण प्रस्तुत करने पर, उम्मीदवार को यूजर आईडी(User ID) एवं पासवर्ड (Password) प्राप्त होगा। इस यूजर आईडी(User ID) एवं पासवर्ड (Password) को प्राप्त करने के बाद लाॅग-इन(Log In) करके फार्म भरना होगा। आवेदन प्रपत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश:- 1. खण्ड 1 में आवेदक का विवरण/व्यक्तिगत जानकारी भरी जाएगी। i. आवेदक का नाम:- मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। ii. जन्म तिथि:- मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। iii. पिता/अभिभावक :- मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। iv. जन्म तिथि:-(तिथि/महीना/वर्ष) मैट्रीक प्रमाण-पत्र के अनुसार। v. (Category BC1/BC2)/श्रेणी:- जाति प्रमाण-पत्र के अनुसार vi. जाति/उप जाति:- जाति प्रमाण-पत्र के अनुसार vii. अभिभावक की वार्षिक आय:- आय प्रमाण पत्र के अनुसार 2. खण्ड 2 में स्थायी पता:- पूर्ण पता स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र के अनुसार एवं पिनकोड सहित भरी जाएगी। 3. खण्ड 5 में वर्तमान अध्ययनरत संस्थान का नाम एवं विवरण। • विश्वविद्यालय का नाम/द्वारा मान्यता (संस्थान का पूरा नाम, उदाहरण के तौर पर PU नही बल्कि Patna University लिखे) • संस्थान/कॉलेज का नाम (कॉलेज का पूरा नाम, उदाहरण के तौर पर A.N College नही बल्कि Anugrah Narayan College लिखे) 4. खण्ड 11 में आवेदक आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से समर्पित किये जानेवाले निम्न प्रमाण पत्र अपलोड करें (200KB से ज्यादा नहीं होना चाहिये)। i. जाति प्रमाण पत्र ii. अद्यतन आय प्रमाण पत्र ;एक वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। iii. स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र iv. गत उत्तीर्ण की गई परीक्षा का अंकपत्र v. शिक्षण संस्थान का अनिवार्य शुल्क की मदवार अग्रसारित विवरणी। vi. अध्ययनरत संस्था के मान्यता संबंधी का प्रमाण पत्र vii. छात्रावासी प्रमाण पत्र viii. अभिभावक का घोषणा-पत्र नोट:- आवेदन पत्र के साथ उपरोक्त वर्णित कागजात संलग्न नहीं किये जाने तथा आधे अधूरे एवं असत्य विवरण प्रस्तुत करने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा। | |
Download करें | |
1. अभिभावक का घोषणा पत्र | 2. दिशा निर्देश |
Contact on 0612-2230063
✍ Share Your Knowledge with Our Community!
get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED