15 को मिलेगा शिक्षकों को नियोजनपत्र
शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र जारी करने की तिथि 15
अप्रैल तय की है. नियोजन पत्र के वितरण पर लगी रोक को हटाते हुए विभाग ने
बुधवार को सभी जिलों को निर्देश भेज दिया. नियोजन इकाइयां चयनित शिक्षक
अभ्यर्थियों को डाक से नियोजनपत्र भेजेंगी. अभी प्रशिक्षित शिक्षकों को ही
नियोजनपत्र दिया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) की
अनुमति मिलने के बाद अप्रशिक्षितों शिक्षकों को नियोजित किया जायेगा.
17583 पदों पर माध्यमिक शिक्षकों को नियोजित करना है. नियोजन इकाइयां अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग पहले ही कर चुकी है. विदित हो कि एक केस के मामले की सुनवाई में हाइकोर्ट ने नियोजन पत्र पर रोक लगायी थी. इसके बाद विभाग ने जिलों को पत्र भेज कर नियोजन पत्र वितरित नहीं करने का निर्देश दिया था. मार्च में कोर्ट ने नियुक्ति पर लगायी रोक को हटा लिया. इसके बाद विभाग ने नया निर्देश जारी करते हुए 15 अप्रैल को नियोजनपत्र वितरित करने को कहा है. इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार ने दी.
17583 पदों पर माध्यमिक शिक्षकों को नियोजित करना है. नियोजन इकाइयां अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग पहले ही कर चुकी है. विदित हो कि एक केस के मामले की सुनवाई में हाइकोर्ट ने नियोजन पत्र पर रोक लगायी थी. इसके बाद विभाग ने जिलों को पत्र भेज कर नियोजन पत्र वितरित नहीं करने का निर्देश दिया था. मार्च में कोर्ट ने नियुक्ति पर लगायी रोक को हटा लिया. इसके बाद विभाग ने नया निर्देश जारी करते हुए 15 अप्रैल को नियोजनपत्र वितरित करने को कहा है. इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार ने दी.
News Sources : Prabhat Khabar visit http://epaper.prabhatkhabar.com/epapermain.aspx?pppp=1&queryed=11&eddate=4/11/2013%2012:00:00%20AM