1. खुला बाजार परिचालन कौन करता है ?
a. वित्त मंत्रालय
b. विदेश मंत्रालय
c. वाणिज्य मंत्रालय
d. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
e. योजना आयोग
2. किस अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत RBI भारत में बैंको को निदेश देता है ?
a. आवश्यक वस्तु अधिनियम
b. बंककारी विनियमन अधिनियम
c. भारत सरकार अधिनियम
d. रिर्जव बैंक अधिनियम
e. इनमें से कोई नही ।
3. किस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वारा टेजर ऋण दिये जाते है ?
a. शिक्षा ऋण
b. आवास ऋण
c. खुदरा व्यापार
d. वाणिज़्य ऋण
e. इनमें से कोई नही ।
4. वित्तीय समावेशन क्या है ?
a. सभी को वित्त प्रदान करना
b. बेरोजगारों को स्थायी रोजगार प्रदान करना
c. 100 दिन की नौकरी
d. दूर-दराज इलाकों में रहने वाले सभी लोगों को बैंकिग सेवा प्रदान करना
e. नौकरी में वित्तीय सहायता प्रदान करना
5. कैग का संबंध किससे है ?
a. लेखा परीक्षा तथा संबंधित मामले
b. केन्द्रिय बजट
c. रेल बजट
d. भारत सरकार का व्यय को चेक करना
e. इनमें से कोई नही ।
6. भारत मुद्रा जारी करते समय “फियेट मनी” प्रणाली अपनाता है, “फियट मनी” क्या है ??
a. मुद्रा बजटीय संपंति द्वारा समर्थित होती है
b. मुद्रा स्वर्ण भंडारा द्वारा समर्थित होती है
c. मुद्रा मूर्त संपंति द्वारा समर्थित होती है
d. मुद्रा सरकारी गारंटी द्वारा समर्थित होती है
7. सुक्ष्म वित्त विकास और इक्विटि फ्ंड का रखरखाव भारत में कौस सी एजेन्सी/संस्था करती है ?
a. भारती उधोग परिसंध
b. भारती बैंकसंध
c. भरतीय लधु उधोग विकास बैंक
d. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
8. अर्थव्यवस्था में थोड़े- थोड़े अंतराल में दो बार आने वाली मन्दी को क्या कहते है ?
a. डिफलेशन
b. डबल डीप रिसैशन
c. डबल डीफलेश
d. डीप रिसैशन
9. जी सैट- 10 उपग्रह जो 3400 कि.ग्राम का था जो 29 सितम्बर 2012 में कक्षा में भेजा गया, ये इसरो का कितनावा मिशन था ?
a. 100 वाँ
b. 101 वाँ
c. 99 वाँ
d. 102 वाँ
10. नदियो को जोड़ने की परियोजना को सर्वोच्य न्यायालय ने खारिज कर दिया इसके तहत 2016 तक कितने नदियों को जोड़ने की योजना थी –
a. 12
b. 13
c. 11
d. 14
11. नेहरु कप किस खेल से संबंधित है ?
a. फुटबाल
b. हॉकी
c. बालीबाल
d. लांग टेनिस
e. पोलो
12. 9 सितम्बर 2012 के फार्मूला वन रेस के विजेता कौन है ?
a. सर्गीयो पारेज
b. सेबेस्टीपन
c. रैड बुल
d. लुइस हैमिल्टन
13. पुस्तक “जोसेफ एंटन’ के लेखक कौन है ?
a. एल्टन जॉन
b. सलमान रश्दी
c. शशि थारुर
d. जे. के. रॉलिंग
14. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
a. 27 सितम्बर
b. 29 सितम्बर
c. 21 सितम्बर
d. 14 सितम्बर
15. डॉ. वर्धिस कुरियन का सितम्बर में निधन हो गया था वे थे
a. एक कांग्रेसी नेता
b. एक वैज्ञानिक
c. एक आर्मी ऑफीसर
d. उद्योगपेति
16. भारतीय बैंक संध के नये अध्यक्ष कौन है ?
a. के. आर. कामत
b. राजीव खुल्ल्ड
c. प्रकाश बख्सी
d. हरिलाल जेकानिया
17. रिटेल सेक्टर में निवेश के लिए विदेशी कम्पनियों को कम-से-कम कितना डॉलर निवेश करना होगा –
a. 20 करोड़ डॉलर
b. 15 करोड़ डॉलर
c. 10 करोड़ डॉलर
d. 1 करोड़ डॉलर
18. विश्व कप 2014 में इस्तेमाल की जाने वाली गेन्द का अधिकारी नाम क्या है ?
a. ब्रालेस
b. ब्राजुला
c. ब्राजुका
d. ब्रापेन्स
19. मेलेस जेनावी का निधन हो गया सितम्बर 2012 मे वे किस देश के प्रधानमंत्री थे
a. इजराइल
b. इथोपिया
c. कुवैत
d. साउदी अरब
20. 6 अगस्त 2012 को नासा का यान क्यूरिआसिटी 56.6 करोड़ किमी की यात्रा कर किस ग्रह पर उअतरा
a. शनि
b. शुक्र
c. मंगल
d. वरुण
Read more: http://govtjobbers.com/2012/11/practice-question-of-general-awareness-banking-for-upcoming-ibps-clerk-exam-in-hindi/#ixzz2DfMLSSYS
✍ Share Your Knowledge with Our Community!
get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED