सवा लाख शिक्षक किये जायेंगे नियुक्त
शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षा विभाग ने बहाली प्रक्रिया का शिड्यूल (समय-सारणी) जारी कर दिया. सवा लाख शिक्षक बहाली में से विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की पूरी समय-सारणी जारी की है. विभाग की अधिसूचना के अनुसार, आठ अगस्त से शिक्षकों के आवेदन लिये जायेंगे. आठ सितंबर तक नियोजन इकाइयों में आवेदन दिया जा सकेगा. जबकि, बहाली की पूरी प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी कर दी जायेगी. दिसंबर में नियोजन इकाइयां प्रमाणपत्र जारी करेंगी. विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
अधिसूचना में कहा गया है कि जिला द्वारा शिक्षकों के खाली पदों व आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना 30 जून तक कर ली जाये. छह जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण होगा. नौ से 21 जुलाई तक नियोजन से जु.डे कर्मियों का जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण होगा. 31 जुलाई तक सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर की जानकारी दी जायेगी. सात अगस्त को नियोजन इकाइयों द्वारा बहाली की सूचना प्रकाशित करनी होगी. आठ अगस्त से आवेदन लेने का काम शुरू होगा. एक महीने की अवधि में आठ सितंबर तक शिक्षक नियोजन इकाईयों को आवेदन दे सकेंगे. नौ सितंबर से लेकर 24 सितंबर आवेदनों के आधार पर मेधा सूची की तैयारी की जायेगी. तीन अक्तूबर शेष पेज 21 पर
8 अगस्त से 8 सितंबर नियोजन इकाइयों में लिये जायेंगे आवेदन नियोजन इकाइयां जारी करेंगी नियोजन पत्र मेधा सूची का सार्वजनीकरण मूल प्रमाण पत्रों की होगी जांच मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन दर्ज हो सकेगी मेधा सूची पर आपत्तिपूरी मेधा सूची का होगा प्रकाशन आवेदनों के आधार पर मेधा सूची की तैयारी नियोजन इकाई की ओर से सूचना देना
Source : Prabhat Khabar @ http://epaper.prabhatkhabar.com/epapermain.aspx?pppp=1&queryed=11&eddate=6/23/2012%2012:00:00%20AM
शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षा विभाग ने बहाली प्रक्रिया का शिड्यूल (समय-सारणी) जारी कर दिया. सवा लाख शिक्षक बहाली में से विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की पूरी समय-सारणी जारी की है. विभाग की अधिसूचना के अनुसार, आठ अगस्त से शिक्षकों के आवेदन लिये जायेंगे. आठ सितंबर तक नियोजन इकाइयों में आवेदन दिया जा सकेगा. जबकि, बहाली की पूरी प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी कर दी जायेगी. दिसंबर में नियोजन इकाइयां प्रमाणपत्र जारी करेंगी. विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
अधिसूचना में कहा गया है कि जिला द्वारा शिक्षकों के खाली पदों व आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना 30 जून तक कर ली जाये. छह जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण होगा. नौ से 21 जुलाई तक नियोजन से जु.डे कर्मियों का जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण होगा. 31 जुलाई तक सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर की जानकारी दी जायेगी. सात अगस्त को नियोजन इकाइयों द्वारा बहाली की सूचना प्रकाशित करनी होगी. आठ अगस्त से आवेदन लेने का काम शुरू होगा. एक महीने की अवधि में आठ सितंबर तक शिक्षक नियोजन इकाईयों को आवेदन दे सकेंगे. नौ सितंबर से लेकर 24 सितंबर आवेदनों के आधार पर मेधा सूची की तैयारी की जायेगी. तीन अक्तूबर शेष पेज 21 पर
8 अगस्त से 8 सितंबर नियोजन इकाइयों में लिये जायेंगे आवेदन नियोजन इकाइयां जारी करेंगी नियोजन पत्र मेधा सूची का सार्वजनीकरण मूल प्रमाण पत्रों की होगी जांच मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन दर्ज हो सकेगी मेधा सूची पर आपत्तिपूरी मेधा सूची का होगा प्रकाशन आवेदनों के आधार पर मेधा सूची की तैयारी नियोजन इकाई की ओर से सूचना देना
Source : Prabhat Khabar @ http://epaper.prabhatkhabar.com/epapermain.aspx?pppp=1&queryed=11&eddate=6/23/2012%2012:00:00%20AM
✍ Share Your Knowledge with Our Community!
get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED