Bihar Public Service Commission | Factory Inspector/Factory Inspector (Chemistry) under Labour Resources Department. (Advt. 02/2012)
बिहार लोक सेवा आयोग
15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड),
पटना – 800001
विज्ञापन संख्या 02/2012, श्रम संसाधन विभाग, बिहार के नियंत्रणाधीन कारखाना निरीक्षक (मूल कोटि) के 10 (दस) एवं कारखाना निरीक्षक (रसायन) के 01 (एक) रिक्त स्थायी पद पर वेतनमान 6500-10500/-रूपये (अपुनरीक्षित) में सीधी नियुक्ति हेतु एल॰पी॰ए॰ सं॰ - 1537/2010 में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा दिनांक 07.01.2011 को पारित न्यायादेश के आलोक में पूर्व प्रकाशित विज्ञापन संख्या - 01/2009 को निरस्त करते हुए पुनः उक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। उक्त पदों में से अनारक्षित को 05 (पाँच), अनुसूचित जाति को 02 (दो) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 02 (दो), पिछड़ा वर्ग को 01 (एक) एवं पिछड़े वर्ग की महिला को 01(एक) पद अनुमान्य है। इन अनुमान्य पदो में से विकलांगों को भी नियमानुसार आरक्षण देय होगा। सरकारी सेवकों को शक्तिमान प्राधिकार द्वारा आवेदन अग्रसारित कराकर देना होगा। परन्तु वैसे सरकारी सेवक जो सम्पुष्ट हो चुके हैं वे उक्त विज्ञापित पद पर नियुक्ति हेतु सुपात्र नहीं होंगे।
2. अपेक्षित योग्यता -
(प) कारखाना निरीक्षक के 10 (दस) पदों के लिए- किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, प्राद्योगिकी (टेक्नोलाजी) की किसी शाखा में डिग्री अथवा ऐसी कोई अन्य अर्हता जिसे राज्य सरकार ने गजट में प्रकाशित अधिसूचना द्वारा ऊपर उल्लिखित किसी डिग्री के समतुल्य मान्यता प्रदान की हो।
(पप) कारखाना निरीक्षक (रसायन) के 01 (एक) पद के लिए- किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी में डिग्री प्राप्त।
3. अनुभव - उपरोक्त 11 (ग्यारह) पदों के लिएः- प्रख्यात प्रतिष्ठान (फर्म) अथवा सरकारी विभाग से इंजीनियरिंग,प्रौद्योगिकी (टेक्निकल) में दो वर्ष का अनुभव। परन्तुक, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्रीधारी उम्मीदवारों के मामलों में विश्वविद्यालय पाठय्क्रम के क्रम में व्यावहारिक प्रशिक्षण पर बिताई गई अवधि अधिकतम 01 (एक) वर्ष के लिए विहित व्यावहारिक अनुभव में गणना की जायेगी।
4. उम्र सीमा - दिनांक 01.08.2008 को अधिकतम, अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग (पुरुष एवं महिला ) एवं अनारक्षित महिला - 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति
(पुरूष एवं महिला) - 42 वर्ष।
अंतिम तिथिः
भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेंजे कि शुक्रवार, दिनांक 30.03.2012 की संध्या 5.00 बजे तक परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को अवश्य प्राप्त हो जाए।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://bpsc.bih.nic.in/Advt/PR-FI-Advt-02-2012.pdf
✍ Share Your Knowledge with Our Community!
get rewards for paying bills
upto ₹250 off when you pay your first bill on CRED